अलाव बने गरीबो के सहारा, ठंड से आम जन व पशु-पक्षी भी बेहाल
फतेहपुर, शमशाद खान । जैसे-जैसे दिसंबर माह समाप्ति की ओर पहुंच रहा है वैसे-वैसे ठंड भी अपना असर दिखाना शुरू कर रही है। सोमवार को सूर्य की लुका छिपी के बीच सर्द हवाओं ने गलन बढ़ा दी। ठंड के कारण पारा जहां न्यूनतम गिरकर 4 डिग्री हो गया जो दिन में 20 डिग्री तक पहुँचा। गर्म कपड़ों में खुद को ढक कर बाहर निकलने वाले लोग भी सर्द हवाओं के झोंके व गलन की वजह से ठिठुरते दिखे।
ठंड के दौरान राहगीरों व बाहर निकलने वाले लोगो के लिए नगर पालिका परिषद के जलवाए जा रहे अलावा बड़ा सहारा साबित हो रहे है। वहीं मोहल्लों में ठंड से बचने के लिए सामूहिक रूप से लोग आग जलाकर बैठे रहे। बदली ने आम जनजीवन को भी प्रभावित किया। लागतार बढ़ रही ठंड से आम जनमानस के साथ पशु पक्षी भी बेहाल नजर आ रहे है। ठंड से बचने के लिए घने जंगलों के अलावा पुरानी बंद इमारतों के शरण ले रहे हैं, जबकि इस बढ़ी हुई ठंड ने खेतो में काम करने वाले किसानों की मुश्किलें और अधिक गहरा दी है। किसान अन्ना मवेशियों से खेतों की रक्षा करने के साथ ही ठंड से बचने के लिए आग का सहारा लेने के साथ ही अलग-अलग जतन कर रहे है। सड़को पर जिंदगी गुजारने वालों का सड़कों के किनारे जलाए जा रहे अलाव ही सहारा बन रहे है। ठंड के कारण आमजनमानस बेहाल नजर आ रहा है। वहीं एकाएक मौसम में आए परिवर्तन से ऊनी वस्त्रों की बिक्री में इजाफा हो गया है। शहर के मुख्य बाजार चौक व देवीगंज के साथ-साथ कई फुटपाथों पर भी गर्म कपड़ों की बिक्री हो रही है। जहां पूरा दिन ग्राहकों की भीड़ दिख रही है।
No comments:
Post a Comment