बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य ने किया निरीक्षण, समीक्षा
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य अनीता अग्रवाल ने जिला अस्पताल के पीडियाट्रिक वार्ड, पोषण पुनर्वास केंद्र, राजकीय संप्रेक्षण गृह, कस्तूरबा गांधी विद्यालय शिवरामपुर, वन स्टाप सेंटर का औचक निरीक्षण कर लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह में बाल संरक्षण से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
बुधवार को लोनिवि निरीक्षण गृह के सभाकक्ष में पत्रकारों से रूबरू होकर सदस्य ने बताया कि बाल संरक्षण गृह में 12 बच्चे ऐसे पाए गए जिनके ऊपर केस कम है। इस पर बाल संरक्षण अधिकारी ग्रह किशोर को निर्देश दिए कि इनके माता-पिता से संपर्क कर इन्हें रिहा कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। जिला अस्पताल में सफाई अच्छी पाई गई। कस्तूरबा गांधी विद्यालय के बच्चों से पठन पाठन, खानपान, ठहरने आदि सभी इंतजामों की जानकारी की। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि बच्चों को कोई समस्या न हो। चाइल्ड लाइन के जिन
जानकारी देतीं आयोग सदस्य। |
बच्चों की सूची दी गई है उन्हें आश्रम पद्धति व कस्तूरबा विद्यालय में दाखिला करा कर शिक्षा ग्रहण कराई जाए। उन्होंने कहा कि कन्या सुमंगला योजना से जनपद में काफी लोगों को लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है। इसमें अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि वन स्टॉप सेंटर में जगह कम होने पर जिला प्रोबेशन अधिकारी रामबाबू विश्वकर्मा ने बताया कि नया वन स्टॉप सेंटर का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि अनाथ बच्चों के भी पढ़ने लिखने की व्यवस्था कराई जा रही है। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर बच्चों के संरक्षण के बारे में जानकारी की। कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जनपद चित्रकूट में काफी विकास कार्य किए गए हैं। जिसमें बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, सड़कों के निर्माण, हर घर नल योजना, पर्यटन विकास आदि शामिल है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास मनोज कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध कुमार गौतम, श्रम प्रवर्तन अधिकारी दुष्यंत कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्र, जिला सूचना अधिकारी सुरेंद्र कुमार, महिला कल्याण की मीनू सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment