12.30 लाख की लागत से बनाया गया हाल
बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने शनिवार को हार्पर क्लब के बहुउद्देशीय हाल का लोकार्पण किया। इसके साथ ही डीएम ने हार्पर क्लब के विकास के लिए सहयोग किए जाने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने बैडमिंटन आदि गेम खेलकर क्लब की कारगुजारियों की सराहना की।
हार्पर क्लब में मौजूद जिलाधिकारी व क्लब के सदस्यगण |
मालुम हो कि हार्पर क्लब की स्थापना 1923 में हुई थी। क्लब में मात्र बैडमिंटन हाल स्थापित था। वर्ष 2007-08 में क्लब का बाइलाज बनने के बाद प्श्चात क्लब के विकास की शुरुआत है। क्लब अध्यक्ष व कमेटी के सहयोग एवं प्रयासों से हार्पर क्लब के वर्तमान में वाकिंग ट्रैक, जिम, बैडमिंटन हाल, शूटिंग रेंज, टेनिस और क्रिकेट नेट प्रैक्टिस आदि संचालित है। वर्तमान में एक बहुउद्देशीय हाल 1800 वर्ग फुट का बनाया गया, जिसका लोकार्पण जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर सुधीर कुमार, बाबू सिंह सचिव विकास प्राधिकरण, आरपी द्विवेदी अधिशाषी अभियंता विकास प्राधिकरण, असरानी अवर अभियंता विकास प्राधिकरण, सीरजध्वज सिंह सचिव हार्पर क्लब, रामेंद्र शर्मा सदस्य, मनोज कुमार, सईद अहमद, विजय ओमर, राकेश सिंह, राज पुरवार, अरुण अवस्थी, राजकुमार राज पूर्व चेयरमैन, राकेश दद्दू, संत कुमार गुप्ता, राममोहन गुप्ता, अर्जुन, काजी जमीरुद्दीन आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment