निरीक्षण के दौरान एसपी ने मातहतों को दिए निर्देश
बांदा, के एस दुबे । पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मंगलवार को पुलिस लाइन में चल रहे निर्माण कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने हेलीपैड के आसपास के क्षेत्रों, प्रदेश के डिप्टी सीएम के लिए बन रहे अस्थाई सेफ हाउस, ग्राउंड की बाउंड्री वाल, निर्माणाधीन नवीन सलामी मंच तथा दर्शक दीर्घा का बरीकी से निरीक्षण किया। गौरतलब हो
कि 22 से 25 दिसंबर तक पुलिस लाइन में अंतर्राज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। जिसके लिए क्रिकेट पिच का भी निर्माण किया जा रहा है। पुलिस कप्तान ने पिच का निरीक्षण करते आवश्यक दिशा-निर्देश अपने मातहतों को दिए। वहीं आयोजित होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रयागराज जोन के बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, कौशांबी, महोबा, हमीरपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज जनपद की टीमें प्रतिभाग करेंगी। निरीक्षण के दौरान सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह, कार्यालय अंबुजा त्रिवेदी उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment