सुबह तक छाए कोहरे व सर्दी बढ़ने से सड़कों के लोड फैक्टर में आई कमी
अलाव की आंच से कंपकपी भागने का प्रयास करते दिखे राह चलते लोग
फतेहपुर, शमशाद खान । मानसून की पलटी से मंगलवार जनजीवन पर असर पड़ा। सुबह तक कोहरा छाए रहने और सारा दिन बूंदाबांदी होने से सड़कों का लोड फैक्टर प्रभावित रहा। नौकरी पेशा वाले ही मंजिल तलाशते नजर आए। सर्दी से कंपकंपा रहे बदन को गर्मी देने के लिए हरेक तरह के उपाय किए जाते रहे। अलाव की आंच के लिए राह चलते कदम रुकते रहे।
ठंड से बचने के लिए आग तापता परिवार। |
वैसे तो मौसम के रुख का आभास घने कोहरे ने ही करा दिया था। जिसे सुबह 10 बजे से रूक-रुक कर शुरू हुई रिमझिम बारिश की मुहर लग गई। बूंदाबांदी होने से बाजारों की रौनक प्रभावित हुई। शहर के चौक, कलक्टरगंज, हरिहरगंज, देवीगंज, बाकरगंज, राधानगर जैसे बाजारों में मौसम का असर साफ तौर पर देखने को मिला। कमोबेश यही हाल अस्पतालों के भी रहे। जिला अस्पताल की की बात करें तो यहां पर अन्य दिनों की अपेक्षा 15 फ़ीसदी कम लोग बाह्य रोगी विभाग का पर्चा बनवाने के लिए पहुंचे। यही हाल नर्सिंग होम और क्लिनिक का दिखा। सड़कों की भीड़ में कमी दिखी। चाय की चुस्की को लेकर भीड़ दिखी तो अलाव की आंच को अजब सी बेताबी। पटेल नगर चौराहे में ज्ञान पान वाले के पास सुलग रहे अलाव को देखकर तीन स्कूली बच्चे रूक गए। यह चार थे, इनमे से एक रिक्शा में ही बैठा था।
रैन बसेरा में चहल पहल
फतेहपुर। सर्दी बढ़ने के साथ रैन बसेरा की रौनक बढ़ी है। फिलहाल रेलवे स्टेशन बस स्टॉप में यह सुविधा हासिल है। जिला अस्पताल में तीमारदारों के लिए एक रैन बसेरा उपलब्ध है क्योंकि दूसरे रैन बसेरे में पुलिस चौकी खुल चुकी है।
No comments:
Post a Comment