युवा विकास समिति ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
फतेहपुर, शमशाद खान । कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रान को देखते हुए विधानसभा चुनाव को टालकर रैलियों पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर युवा विकास समिति के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन में समिति ने बताया कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा भले नहीं हुई हो नेताओं के दौरे बढ़ गए हैं। बड़ी रैलियां हो रही हैं और इन रैलियों में हजारों, लाखों की भीड़ देखी जा रही है। इस बीच देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। हाल ही में यूपी में ऐसे कुछ मामले सामने आए हैं जिसके चलते यह सवाल उठने लगा है कि क्या यूपी चुनाव से पहले कोरोना की
डीएम को ज्ञापन सौंपते युवा विकास समिति के पदाधिकारी। |
नई लहर का असर दिखने लगा है। सूबे में राजनीतिक दलों की रैली व जनसभाओं में लाखों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही है। कोविड-19 नियम का कहीं पालन नहीं हो रहा है। रैलियों में आने वाले न तो मास्क लगा रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है। वायरस संक्रमण के अधिकतर मामलों में व्यक्ति में मामूली लक्षण देखने को मिलते हैं और इस कारण वो डाक्टर के पास पहुंचते ही नहीं। ऐसे में स्पष्ट है कि लोग रैलियों में जाकर संक्रमण को फैलाएंगे। प्रधानमंत्री से मांग किया कि कोरोना की तीसरी लहर से जनता को बचाने के लिए राजनीतिक पार्टियों की चुनावी रैलियों पर रोक लगाई जाए। चुनाव प्रचार दूरदर्शन व समाचार पत्रों के माध्यम से किया जाए। चुनावी सभाएं व रैलियों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं। इस मौके पर विकास श्रीवास्तव मोनू लाला एडवोकेट, आफताब अहमद, सुनील मिश्रा, सुखपाल पासवान, सुनील मिश्रा भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment