जिला अनुश्रवण शिक्षा समिति की सीडीओ ने ली बैठक
फतेहपुर, शमशाद खान । जिला अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग व जिला पंचायत राज विभाग आपस में सन्वय बनाकर पूर्ण हो चुके कार्यों का मिलान कराकर ही फीडिंग कराएं। जो बच्चे आउट आफ रीच स्कूल हैं उनको चिन्हित कर विद्यालय में नामांकन कराया जाए।
बैठक लेते सीडीओ सत्य प्रकाश। |
सोमवार को कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में जिला अनुश्रवण शिक्षा समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कई बिंदुओं को लेकर चर्चा की गई। सीडीओ ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों को ऑपरेशन कायाकल्प के तहत मूलभूत सुविधाओं में जो पैरामीटर छूटे हैं उन्हें तत्परता के साथ कार्य कराकर संतृप्त किया जाए। जिन परिषदीय विद्यालयों के शौचालय में रनिंग वाटर नहीं है, उन्हें चिह्नित करते हुए रनिंग वाटर का कार्य जल्द पूरा कराया जाए। जिन विद्यालयो में रैम्प सही नही है उसे सही कराया जाए। पिछली बैठक की कार्यवाही की जाँच भी की। इस मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारीगण, सहायक खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment