फ़िरोज़ाबाद में प्रियंका गांधी का शक्ति संवाद -
देश प्रदेश की राजनीति को महिलाएं बदल सकती हैं
महिलाएं भी संघर्ष करके राजनीति में आएंगी और जीतेंगी
( विकास पालीवाल )
फ़िरोज़ाबाद । कांग्रेस महासचिव प्रियंका बुधवार को जिले के सिरसागंज कस्बे में थीं । बुधवार को उन्होंने फ़िरोज़ाबाद जिले में महिलाओं के साथ शक्ति संवाद किया। प्रियंका गांधी वाड्रा ने फ़िरोज़ाबाद के सिरसागंज के गिरधारी इंटर कॉलेज में महिलाओं से संवाद करते हुए कहा कि परिवर्तन लाना है तो एकजुट होना पड़ेगा। महिलाओं को समझना पड़ेगा कोई उन्हें राजनीति में कोई सीरियसली क्यों नहीं ले रहा है, इस पर सोचने की जरूरत है।
मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं ... से कार्यक्रम का शुभारंभ प्रियंका गांधी ने किया । इस दौरान उन्होंने सबसे पहले करीब 40 फुट लंबे पांडाल के मंच पर घूम घूमकर आए हुए महिलाओं एवं अन्य लोगों का अभिवादन किया। इसके बाद आई हुईं महिलाओं में से कुछ महिलाओं, युवतियों को मंच पर बुलाया गया तथा उनसे बोलने को कहा गया । रीना कुशवाह फ़िरोज़ाबाद ने अधिवक्ताओं कि बात रखी । अधिवक्ताओं को कोर्ट के बाहर बम को गोली से मारने की घटनाएं हो रही हैं इस चोर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है। शिवानी शिकोहाबाद ने भी बात रखी । प्रियंका गांधी ने कहा कि महिलाओं ने बहुत सह लिया है, बहुत चुप रही हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा । महिलाओं को अपनी ताकत पहचाननी पड़ेगी। हमें ये समझना पड़ेगा कि हम देश की आधी आबादी हैं, फिर भी हमें राजनीति में कोई गंभीरता से कोई क्यों नहीं रहा है। अगर महिलाएं एक होकर वोट करेंगी तो ऐसी नौबत नहीं आएंगी । प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि अब महिलाओं को नकार नहीं सकता । तमाम महिलाएं संघर्स कर रही है ।
उन्होंने कहा कि शिक्षा को देखा हुआ पूरी तरह से गंभीर हैं जो भर्ती आरोपी हैं उनको वह पूरा कराया जाएगा तथा लाखों बेरोजगारों को रोजगार देने के काम कांग्रेस की सरकार द्वारा किया जाएगा । उन्होंने कहा कि 40 फीसदी महिलाओं को उनकी पार्टी टिकट देगी है महिलाओं की भागीदारी को नकारा नहीं जा सकता है कांग्रेश महिलाओं की शक्ति को पूरी तरह से समझती है । देश प्रदेश की राजनीति को महिलाएं बदल सकती हैं । इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक सिंह, जिला अध्यक्ष संदीप तिवारी, मुकेश गॉड, आशीष तिवारी, शशि शर्मा, संजय यादव, धर्म सिंह यादव, स्नेहलता बबली, आदि थे । कार्यक्रम की एंकरिंग सुप्रिया सिंह ने की ।
No comments:
Post a Comment