चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। सोनेपुर स्थित जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में महिला ग्रुप का दूसरा सेमीफाइनल मैच पूर्वांचल व सीमांचल के मध्य खेला गया। टास जीतकर पूर्वांचल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 187 रन बनाए। जिसमें संध्या वर्मा 53, निक्की विद्या ने 33 रनों का योगदान दिया। रनों का पीछा
शाट लगातीं बल्लेबाज। |
करते हुए सीमांचल की टीम 118 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच संध्या वर्मा रहीं। मैच के अंपायर हबीब खान, सागर त्रिपाठी, कमेंटेटर सर्वेश निगम, नवनीत सिंह रहे। आज शुक्रवार को पूर्वांचल व पटना के मध्य फाइनल मैच खेला जाएगा।
No comments:
Post a Comment