पुलिस स्टाफ और ग्रामीणों ने फूलमालाओं से लादा
बिलगांव, के एस दुबे । पुलिस चौकी बिलगांव में तैनात रहे उप निरीक्षक सत्यवेंद्र सिंह भदौरिया का स्थानांतरण महोबा होने पर रविवार को पुलिस चौकी में विदोई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस स्टाफ और गांव के लोग मौजूद रहे। सभी लोगों ने माल्यार्पणकर उप निरीक्षक को विदाई दी। विदाई समारोह में उपनिरीक्षक श्री भदौरिया की बेबाक कार्यशैली व चौकी क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने की लोगों द्वारा सराहना की गई। बिसंडा थाना क्षेत्र के बिलगांव पुलिस चौकी में तैनात रहे उपनिरीक्षक सत्यवेंद्र सिंह भदौरिया की बेबाक कार्यशैली वाह शांति व्यवस्था मुस्तैदी के साथ कायम की गई। श्री भदौरिया का स्थानांतरण महोबा के लिए हो जाने पर रविवार
विदाई समारोह में मौजूद ग्रामीण व उप निरीक्षक सत्यवेंद्र सिंह भदौरिया |
को पुलिस चौकी में गांव के गणमान्य नागरिक व पुलिस स्टाफ द्वारा विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें माल्यार्पण करते हुए स्मृतिचिन्ह भेंट किया और भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर राकेश शर्मा, अनिल यादव ग्राम प्रधान बिलगांव, आचार्य मनमोहन पांडे, सुरेंद्र कुमार शिवहरे, नत्थू प्रसाद प्रजापति प्रधान अजीतपारा, निखिल शुक्ला उर्फ छोटा, विजयबहादुर शर्मा, रामशंकर सिंह लाला, कमल सिंह, केस सिंह, गोलू शुक्ला, मुन्ना प्रजापति, विक्रम सिंह, बलराम पेंटर, रामचंद्र सविता नवाब रईस संतशरण यादव दादू मिस्त्री अरविंद द्विवेदी मिस्त्री नंदन शिवहरे भोला सिंह धीरज शर्मा लड़कू सेता कुशवाहा केशव सिंह, के अलावा कांस्टेबल चंद्रपाल राजपूत कांस्टेबल मनोज यादव कांस्टेबल शिव शंकर कांस्टेबल आशीष कुमार कांस्टेबल मुकेश यादव आदि समेत ग्रामीण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment