बांदा, के एस दुबे । सपा नेता वीर सिंह यादव की अगुवाई में साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साइकिल यात्रा ने कई गांवों का भ्रमण किया और लोगों को जागरूक करते हुए आगामी 2022 के चुनाव में सपा की सरकार बनवाए जाने का आवाहन किया। इस साइकिल यात्रा का नाम 233 विधानसभा बबेरू विजय संकल्प साइकिल यात्रा है। इस यात्रा को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विजयकरण यादव एवं विधानसभा अध्यक्ष लाखन
गांवों की ओर कूच करती साइकिल यात्रा |
निषाद द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। आपको बता दे कि इस साइकिल यात्रा में लगभग 100 लोगो द्वारा यात्रा में सहभागिता निभाई गई। साइकिल यात्रा ग्राम भभुवा से दिन में 11 बजे चली एवं वहां से चलकर आगौसी, गाजीपुर फतेहपुर, लालगंज व बछरावां के रास्ते होते हुए लखनऊ पहुंचा जायेगा। मिली जानकारी के अनुसार पता चला कि इस साइकिल यात्रा का उद्देश्य बबेरू के साथ बुंदेलखंड की सभी विधानसभा की सीटों को जीतने का है। इससे आने वाले समय में समाजवादी पार्टी की सरकार को भारी मतों से जिताने के उद्देश्य के अंतर्गत किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment