बसपा नेताओं ने छात्रों के अनशन का किया समर्थन
बांदा, के एस दुबे । पंडित जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में सीटें न बढ़ाए जाने के विरोध में छात्रों का क्रमिक अनशन लगातार छठवें दिन भी जारी रहा। गुरुवार को बसपा जिलाध्यक्ष समेत तमाम बसपाई अनशन स्थल पर पहुंचे और छात्रों के अनशन को समर्थन देते हुए एडीएम से मिलकर सीटें बढ़ाए जाने की मांग की।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में सीट न बढ़ाए जाने के विरोध में लगातार 6 दिनों से अशोक लाट तिराहे पर छात्र नेता सनत दीपू, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय लव सिन्हा, शैलेंद्र कुमार वर्मा, छात्र नेता सनी पटेल, छात्र नेता दीपक गुप्ता, विवेक सिंह चंदेल अनशन पर डटे हुए हैं। गुरुवार को अनशन
अशोक लाट में अनशन पर डटे छात्र |
के छह दिन पूरे हो गए। बसपा जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बलदेव वर्मा, पूर्व छात्र नेता विनय सिंह सानू, अभय प्रताप सिंह अनशन स्थल पर पहुंचे और समर्थन दिया। इसके बाद एडीएम से मिलकर के सीटें बढ़ाए जाने की मांग की। इस मौके पर छात्र नेता लव सिन्हा ने कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं सुनी गईं तो अभी आंदोलन अपना बड़ा स्वरूप ले लेगा और उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। छात्र नेता सनी पटेल ने कहा छात्रों की आवाज लगातार बुलंद कर रहे हैं। लेकिन प्राचार्य और कुलपति हमारी मांगे सुनने के लिए राजी ही नहीं हैं। इस मौके पर सनत कुमार दीपू, अकाश दीक्षित, लव सिन्हा, शैलेंद्र कुमार वर्मा, सनी पटेल, दीपक गुप्ता विवेक चंदेल, हर्षित गुप्ता, अमर सिंह पटेल, रमेश कुमार, ज्योति, हर्ष शुक्ला, अनमोल द्विवेदी, प्रफुल्ल द्विवेदी, नीलम राजपूत, अभय शुक्ला आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment