विजयीपुर/फतेहपुर, शमशाद खान । क्षेत्र के बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के ब्लाक स्तरीय कार्यालय के लिए शासन ने आजादी से अभी तक सरकारी भवन उपलब्ध नहीं कराया है। साधन सहकारी समिति के जर्जर भवन पर कार्यालय चल रहा है। लिखापढ़ी के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
शिशुओं के समेकित विकास के लिए शासन बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा रोज नई-नई जिम्मेदारी तो दी जा रही है लेकिन कर्मचारियों के बैठने तक की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। दशको पहले साधन सहकारी समिति के सरकारी जर्जर भवन को किराए पर लेकर विभाग ने कार्यालय खोला था, जो पूरी तरह से जीर्ण-शीर्ण होकर जर्जर हालत में खड़ा है। जिस पर बाल विकास पुष्टाहार विभाग के अधिकारी क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री,
बाल विकास पुष्टाहार कार्यालय का जर्जर भवन। |
सहायिका आकर अपना काम करती है। जो भवन खुलेआम हादसे को दावत दे रहा हैं। बरसात में एक कमरे की छत भी गिर गई है। सभी दीवारों से छपाई तक हट गई है। छत टपकती रहती है जो विभाग अपने विकास की दुहाई लगा रहा है। वह बच्चों का क्या विकास करता होगा। कार्यालय की ओर से नए भवन के लिए कई बार लिखापढ़ी की गई, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। विभाग का कार्यकाल आज भी जर्जर भवन में चल रहा है। प्रभारी सीडीपीओ आशीष कुमार पांडेय ने बताया कि शासन को नए भवन के लिए कई बार लिखा पढ़ी की गई है। बहुत जल्द नया भवन किराए में लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment