जिला कारागार का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं, कराई तलाशी
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जनपद न्यायाधीश रविंद्र नाथ दूबे, जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने मंगलवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने कैदियों की विभिन्न बैरको, हाई सिक्योरिटी बैरक, महिला बैरक आदि का निरीक्षण कर खाना तलाशी कराई गई। कैदियों से खानपान, स्वास्थ्य आदि के बारे में जानकारी की। जिला कारागार के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. आशीष कंकोरिया को निर्देश दिए कि ठंड को देखते हुए 60 वर्ष से ऊपर, 45 से 60 वर्ष के मध्य गंभीर बीमारी से ग्रसित हों उनका विशेष ध्यान दें। अस्पताल में भर्ती कैदियों का लगातार स्वास्थ्य परीक्षण करें। दवाओं आदि की
जेल का निरीक्षण के दौरान जिला जज, डीएम, एसपी। |
उपलब्धता रहे। किसी को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। पाकशाला के निरीक्षण के दौरान अधीक्षक जिला कारागार अशोक कुमार सागर को निर्देश दिए की प्रतिदिन मीनू के अनुसार गुणवत्तायुक्त भोजन उपलब्ध कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सफाई का विशेष ध्यान रहे। जिला कारागार का सेनेटाइजेशन भी कराएं। सीसीटीवी कैमरे संचालित रहने चाहिए। प्रकाश व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित रहे। उन्होंने कहा कि जिला कारागार में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाए। कहीं पर कोई समस्या नहीं हो। निरीक्षण के दौरान उपकारापाल आलोक कुमार, पीयूष पांडेय सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment