चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन के आवाहन पर विभिन्न मांगों को लेकर दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन बैंक कर्मियो ने तालाबंदी कर कामकाज ठप कर दिया। जिससे लगभग एक करोड़ का लेनदेन प्रभावित हुआ।
गुरुवार को मिशन रोड़ स्थित इंडियन बैंक में कर्मचारी एकत्र हुए। राष्ट्रीयकृत बैंकों के निजीकरण आदि मुद्दो को लेकर बैंक कर्मियों ने बैंकों में ताला बंद कर विरोध जताया। इस दौरान कर्मचारियों ने पटेल तिराहे से सरकार के
जुलूस निकालते बैंक कर्मी। |
खिलाफ नारेबाजी कर जुलूस निकाला। बताया गया कि इसके पूर्व भारतीय बैंक संघ व कर्मचारियों की राष्ट्रीय यूनियन के माध्यम से कई बार वार्ता हो चुकी है, परन्तु अड़ियल रवैए के चलते वार्ता विफल रही। यूनियन बैंक के पास हड़ताल के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं बचा है। बताया कि आज दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रहेगी। बावजूद इसके सरकार नहीं चेती तो बेमियादी हड़ताल को बाध्य होंगें। इस मौके पर केशव प्रसाद रजक, अनुराग करवरिया, नीरज कुमार, देवेन्द्र कुमार, राकेश कुमार, अर्पित वर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, शीतला प्रसाद, मुकेश कुमार, रोशन लाल, आशीष श्रीवास्तव, नवीन प्रताप सिंह, अमरदीप, रावेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, राजेश कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment