पेंशनर्स दिवस पर सुनी समस्याएं
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पेंशनर्स दिवस संपन्न हुआ। उन्होंने समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देश दिए की जो भी पेंशन के प्रकरण लंबित हैं उन पर मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए समय से निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने के छह माह पूर्व से ही पेंशन के पूरे प्रपत्र पूर्ण कराते हुए संपूर्ण कार्यवाही कर लें। ताकि संबंधित कर्मचारी को सेवानिवृत्ति के दिनांक को देयों का भुगतान हो सके। कर्मचारी पेंशन के लिए विभागों का चक्कर न लगाए। उन्होंने वरिष्ठ कोषाधिकारी शैलेश कुमार से कहा कि पेंशनरों के बारे में विभागाध्यक्ष, कार्यालयाध्यक्षों को विस्तृत जानकारी दे। चेक
पेंशनर दिवस पर निर्देश देते डीएम। |
लिस्ट भी उपलब्ध करा दी जाए। जिसे समय से पेंशन प्रपत्र को भराकर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित कर सके। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार द्विवेदी, सेवानिवृत्त कार्यवाहक प्रधानाचार्य अयोध्या प्रसाद पांडेय ने अपनी समस्याएं प्रस्तुत की। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए अवगत कराएं। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, उद्यान अधिकारी डा. बलदेव प्रसाद, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्यामसुंदर इकनौरिया, सहायक कोषाधिकारी अवधेश प्रताप सिंह, कोषागार के अशोक कुमार, संदीप श्रीवास्तव, राजेश भारती, योगेंद्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी, पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment