फतेहपुर, शमशाद खान । थरियांव थाना क्षेत्र में शनिवार की मध्यरात्रि में अपनी मड़इया मे सो रहे अधेड़ की गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की पड़ताल किया। पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थरियांव थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि शनिवार की मध्यरात्रि में दिमंगलपुर मजरे रामपुर थरियांव निवासी जलकेश उर्फ लाला 48 वर्ष अपने परिवार के साथ गांव से
रोते बिलखते मृतक के परिजन। |
करीब एक किलोमीटर दूर तालाब के किनारे बनी मड़इया में सो रहा था, तभी उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गई। एसएचओ ने बताया कि मृतक जलकेश उर्फ लाला 8 व 9 सालों से गांव से दूर तालाब के भीटा पर मड़इया डाल कर पत्नी, बहू-बेटा और दो विवाहित बेटियों के साथ रहता है। उन्होंने बताया कि मृतक के पुत्र ने भूरे लोधी 40 वर्ष, श्रवण उर्फ टोपी 35 वर्ष के नामजद तहरीर दिया है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएचओ ने हत्या के पीछे आशनाई का मामला होना बताया।
No comments:
Post a Comment