नीति आयोग की सीडीओ ने बैठक लेकर रैकिंग को सुधारने की कही बात
फतेहपुर, शमशाद खान । जनपद की प्रगति समीक्षा (नीति आयोग) की बैठक लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने कहा कि सभी अधिकारी समन्वय बनाकर टीम भावना से कार्य करें। जिससे जनपद की रैकिंग को सुधारा जा सके। उन्होने सभी विभागों की बिंदुवार समीक्षा भी की।
 |
नीति आयोग की बैठक लेते सीडीओ। |
गुरूवार को विकास भवन के सभागार में नीति आयोग की बैठक सीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित हुई। सीडीओ ने नीति आयोग के पैरामीटरों शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, पशुपालन, आवास योजना, सड़क निर्माण, कृषि आदि पर किये गए कार्यां की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आपस में समन्वय बनाकर टीम भावना से सभी अधिकारी कार्य करें। जिससे जनपद की रैकिंग को और सुधारा जा सके। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी, पशु मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, परियोजना निदेशक, जिला अर्थ संख्या अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थिति रहे।
No comments:
Post a Comment