चित्रकूटधाम मंडलायुक्त ने दुकानदारों और नागरिकों से की अपील
थर्माकोल, प्लास्टिक और पालीथिन का करें बहिष्कार
बांदा, के एस दुबे । चित्रकूटधाम मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने दुकानदारों और नागरिकों से अपील की है कि अपने घरों, दुकानों व प्रतिष्ठानों पर एक कूड़ादान अवश्य रखें। उसमें दिन भर जो कूड़ा एकत्र करें और सुरक्षित रखें। जब नगर पालिका या नगर पंचायत की कूड़ा गाड़ी आए या नगर पालिका नगर पंचायत का सफाई कर्मचारी आपके यहां आए, तब उसकी कूड़ा गाड़ी में अपना कूड़ा डाल दे। 24 घंटे में एक बार जरूर कूड़ा लेने कोई कर्मचारी आपके यहां आएगा। अगर कोई कूड़ा ना लेने आए तब आप अपनी नगर पालिका नगर पंचायत में बनाए गए कंट्रोल रूम में फोन अवश्य करें। कंट्रोल रूम के माध्यम से कूड़ा गाड़ी भेज करके आपके घर से कूड़ा लिया जाएगा।
आयुक्त दिनेश कुमार सिंह |
आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि अपनी आदत में शामिल कर लीजिए कि यहां तक की कागज का टुकड़ा भी फाड़ करके हम सड़क नाली नाली या खुले स्थान पर नहीं डालेंगे। यह संकल्प अगर आपने ले लिया तो आपका शहर 24 घंटे साफ दिखाई देगा। नगर पालिका के कर्मचारी तो सफ़ाई कर सकते हैं। उनकी सफाई के बाद अगर कूड़ा लोग सड़क नाला नाली में डालेंगे तो शहर साफ नहीं रह पाएगा। आपके सहयोग और योगदान के बिना शहर को स्वच्छ बनाए रखना संभव नहीं है। कहा कि वार्ड वार एक अधिकारी और एक उपनिरीक्षक को लगाया है कि वह घर घर जाकर के लोगों को प्रेरित करें समझाने का कार्य करें ।स्कूल के बच्चों को इस कार्यक्रम में लगाया है। स्कूल के प्रधानाचार्य को भी लगाया है। जन जागरूकता अभियान हम चला रहे हैं। आयुक्त ने कहा कि हमने यह भी निर्णय लिया है कि काफी समय लोगों को दे दिया है अब ऐसे लोग जो कूड़ा करकट नाला, नाली, सड़क में डालकर शहर को गंदा करेगे उनके खिलाफ चालान करके न्यायालय में भेज कर विधिक कार्रवाई भी करने के लिए विवश होना पड़ेगा। पालिथीन और प्लास्टिक व थर्माकोल का भी उपयोग ना करें। घर के बाहर बाजार जाएं तो अपना घर से झोला लेकर के जाए और उसी में फल सब्जी आदि लेकर के आएं। अगर कोई आपको पालिथीन में फल सब्जी दे भी रहा हो तो आप पालिथीन में ना लें। थर्माकोल प्लास्टिक और पालिथीन का पूर्ण बहिष्कार करें।
No comments:
Post a Comment