तिंदवारी, के एस दुबे । जय गुरुदेव के तत्वाधान में ग्राम पंचायत भुजरख में रामनरेश विश्वकर्मा जी के द्वारा व्रद्धो को कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया जिसका शुभारंभ डा अनिल शर्मा ने जय गुरुदेव की आरती कर किया डा अनिल शर्मा ने कहा कि व्रद्धो की सेवा ही सबसे बड़ा पुनीत कार्य है रामनरेश विश्वकर्मा ने कि आज की नवयुवा पीढ़ी व्रद्धो से
गरीबें को कंबल वितरित करते रामनरेश विश्वकर्मा |
मुंह मोड़ते जा रही है जो भविष्य के लिए अच्छा संकेत नहीं है। डा पुष्पेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से कोई भी वृद्ध ठंड से नही परेशान होगा। इस कार्यक्रम में टांटी, रामासरे, बसदेइया, पियारिया, सुशीला, रज्जाक, सुमेरिया गोविंद सोनी सहित दो दर्जन लोगो को कंबल वितरित किए गए जिसमे राजू शर्मा, जीतू सिंह राठौर, देशराज यादव, कल्लू विश्वकर्मा, कलावती, रानी, देवरती, रामदेवी मोहनलाल, सीताराम विश्वकर्मा, आदि का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment