मतदाता जागरूकता अभियान में छात्रों ने प्रस्तुत किए भाषण व नुक्कड़ नाटक
फतेहपुर, शमशाद खान । मलवां विकास खंड के रेवाड़ी बुजुर्ग गांव स्थित हनुमान महाविद्यालय में स्टेट आइकान स्वीप डा. अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें उप जिलाधिकारी बिंदकी अवधेश कुमार निगम ने अवश्य करें मतदान का जहां संदेश दिया वहीं छात्र-छात्राओं ने मतदान को लेकर भाषण व नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया।
मतदाता जागरूकता अभियान में मुख्य अतिथि स्वीप नोडल अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी बिंदकी अवधेश कुमार निगम उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष मृदुल यादव ने मंचासीन
जागरूकता कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि। |
अतिथियों को माल्यार्पण कर अंगवस्त्र भेंट किया। महाविद्यालय के बच्चों ने मतदान के महत्व को समझाने के लिए भाषण व नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किए। एसडीएम ने सभी बच्चों व उनके अभिभावकों एवं जनमानस तक मतदान अवश्य करें मतदान का संदेश पहुँचाया। साथ ही 18 वर्ष तक के सभी व्यक्तियों जिनका नाम मतदाता सूची में नही दर्ज है उन्हें अपने बीएलओ से मिलकर सूची में अपना नाम दर्ज करवाने हेतु जागरूक किया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी को मतदान व अन्य सभी को जागरूक करने हेतु शपथ दिलाई। डॉ अनुराग ने सभी बच्चों को मतदान हेतु एक निवेदन पत्रक भी अभिभावकों हेतु दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष प्रभुदत्त दीक्षित, महाविद्यालय के प्रबंधक हरिनारायण सिंह, अध्यक्ष मंजुल यादव, प्रधानाचार्य मुकेश श्रीवास्तव व अध्यापक विनीत कुमार, प्रियांशी, सत्यवीर उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment