फतेहपुर, शमशाद खान । शहर के वर्मा चौराहा में सैकडों युवाआें ने सदर विधायक विक्रम सिंह के समक्ष भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम कर कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए कहा। सदर विधायक विक्रम सिंह को अपने समक्ष पाकर लोगों ने अपार खुशी जाहिर की और माला पहनाकर स्वागत किया।
लोगों ने सदर विधायक विक्रम सिंह की कार्यशैली से प्रभावित होकर कहा कि हम आपके साथ हैं। आपके कार्य सराहनीय है। लोगों से सदैव मिलकर लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना व स्वयं अपने वेतन से लोगों की मदद करना, हमको प्रभावित करता है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जन-जन तक योजनाओं को
पार्टी में शामिल होने वाले युवाओं का स्वागत करते विधायक। |
पहुँचाया है जो जनहित में है। किसानों, गरीबों, वृद्ध, विधवा, दिव्यांगों, श्रमिकों को लाभ दिलाना सरकार की स्वच्छ कार्यशैली को दर्शाता है। सदर विधायक ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि लोगों का स्नेह ही उन्हें ऊर्जा देता है। जनपद का विकास करना ही उनका उद्देश्य है। सदर विधायक ने लोगों को अपने द्वारा कराये गए कार्यो एवं सरकार के कार्यां को बताया। कार्यक्रम में सदर विधायक के समक्ष रामजी लोधी, अंकुश निषाद, पियूष श्रीवास्तव, भीष्म, अन्नू तिवारी, राजकुमार निषाद, पिन्कू, अरविन्द कुमार निषाद, ऐहसान अली राजू, मोबिन अली, लल्लन निषाद, मनीष सविता, मुकेश गौतम, संदीप, ब्रजेश समेत सैकड़ों युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर उत्कर्ष श्रीवास्तव, अभिषेक शुक्ला, अमित शिवहरे, विनय शरण गुप्ता, बच्चा तिवारी, राम सिंह सभासद, राजवर्धन, विशिष्ठ, शिवम, बलकेश, किशन शुक्ला, आयुष अग्रहरि, करन चौधरी, अखिलेश सिंह, दीपक मौर्य, सुधांशू, मो. शाहिद खान भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment