तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह : एनसीसी कैडेटों ने किया जागरूक
बांदा, के एस दुबे । तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों में बुधवार को एनसीसी कैडेटों ने रैली निकाली और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का संचालन संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन अनिल कुमार ने किया। इस दौरान उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंट किया।
यातायात जागरूकता कार्यक्रम के दौरान एनसीसी कैडेट और मौजूद संभागीय परिवहन अधिकारी |
एनसीसी कैडेटों ने तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रैली निकाली और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन संभागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) अनिल कुमार ने किया। एनसीसी कैडेटों ने भी सहभाग किया। इसमें यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालको को संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ने गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया और यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालको से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। सीटबेल्ट एवं मोबाइल डं्रकन ड्राइविंग के विरूद्ध सदभावना पूर्ण चे की गई। चेकिंग के दौरान उल्लंघनकर्ताओं को कोविड-19 से बचाव व सड़क सुरक्षा संबंधी विडियो क्लिप को मोबाइल पर दिखा कर जागरूक किया गया। इस दौरान शिवकुमार मिश्र, यात्री/मालकर अधिकारी, रामसुमेर यादव, यात्री/मालकर अधिकारी सन्तलाल सहायक यातायात निरीक्षक, केके सिंह लेखाकार आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment