चना, नमक, सोयाबीन व रिफाइंड पाकर कार्ड धारकों के खिल उठे चेहरे
फतेहपुर, शमशाद खान । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत रविवार को जिले भर की राशन दुकानों में आल महोत्सव का आयोजन किया गया। दुकानों को बकायादा सजाया संवारा गया। सुबह से ही कार्ड धारकों की लाइन सरकारी राशन की दुकानों में लगी रही। सदर विधायक ने शहर के रानी कालोनी स्थित तरूण जायसवाल कोटेदार की दुकान पर राशन सामग्री का वितरण किया। चना, नमक, सोयाबीन व रिफाइंड हाथों में पाकर कार्ड धारकों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
कार्ड धारकों को राशन सामग्री का वितरण करते सदर विधायक विक्रम सिंह। |
रानी कॉलोनी स्थित तरुण जयसवाल कोटेदार की दुकान पर ऑल महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक विक्रम सिंह ने शिरकत की। एसडीएम अंजू वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह, एआरओ यशवंत शर्मा के नेतृत्व में समस्त राशन कार्ड धारकों को निशुल्क राशन वितरण किया। राशन के साथ-साथ एक किलो चना, एक किलो नमक, एक किलो सोयाबीन रिफाइंड सभी कार्ड धारकों को मुख्य अतिथि ने बांटा। सदर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत सरकार ने कोविड काल से ही सभी गरीबों को निःशुल्क अन्न वितरण का कार्यक्रम चलाया था। पूरे प्रदेश में कोई भी गरीब आदमी भूखा ना सोए इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के तहत यह जन कल्याणकारी योजना चलाई। कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए यह योजना दिसंबर से मार्च तक निःशुल्क चलेगी। इसके अलावा अगर आगे भी कोरोना कॉल बढ़ता है तो योजना को बढ़ाया जा सकता है। इस मौके पर अमित शरण बॉबी, कविता रस्तोगी, बच्चा तिवारी, विजय मौर्य, अरुण जायसवाल, अतुल जायसवाल मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment