फतेहपुर, शमशाद खान । अतिरिक्त दहेज की खातिर ससुरालीजनों पर पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित परिजनों ने बुधवार को पुलिस उपाधीक्षक नगर से मुलाकात कर एसपी को संबोधित एक शिकायती पत्र सौंपकर हत्यारे ससुरालीजनों पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
सीओ से मिलने जाते परिजन। |
बसपा जिला महासचिव देवेंद्र गौतम उर्फ सोनू व बसपा नेता विनोद गौतम की अगुवाई में थरियांव थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी अनीता पत्नी ओम प्रकाश लोधी पुलिस उपाधीक्षक नगर के कार्यालय पहुंची। जहां एसपी को संबोधित एक शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि उसने अपनी पुत्री रंजना की शादी 20 जून 2021 को बिदलेश पुत्र राम प्रसाद निवासी रामपुर महेवा के साथ की थी। अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज भी दिया था। ससुर राम प्रसाद, सास, पति बिलदेश, जेठ महेश व देवर अवधेश आदि लोग दहेज में भैंस व शहर में प्लाट की मांग करते थे। मांग पूरी न होने पर 27 दिसंबर को उसकी पुत्री रंजना देवी का गला दबाकर जहर खिला दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। बताया कि वह रिपोर्ट लिखाने हुसैनगंज थाने गई थी लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। उसकी पुत्री की लाश आज भी ससुरालीजनों के घर पर पड़ी है। उसने ससुरालीजनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की।
No comments:
Post a Comment