फ़तेहपुर, शमशाद खान । सिविल लाइन वार्ड के सभासद विनय तिवारी पर दर्ज मुकदमे को फ़र्ज़ी बताते हुए कांग्रेस कार्यक्रताओ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौप कर मुकदमा को वापस लिए जाने की मांग किया।
मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्ट्रेट पहुचा जहां जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौप कर सिविल लाइन वार्ड के सभासद विनय तिवारी के मुकदमों को राजनैतिक विद्वेष भावना के चलते दर्ज कराये जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमों को वापस लेने की मांग किया। डीएम को सम्बोधित ज्ञापन में बताया कि तीन बार के निर्वाचित सिविल लाइन वार्ड सभासद विनय तिवारी की जन लोकप्रियता के चलते उन्हें राजनीति का शिकार बनाया जा रहा
एडीएम को ज्ञापन सौपते कांग्रेसी |
है। उनके द्वारा कोरोना काल मे समाजिक कार्या में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया। एव वार्ड में चौमुखी विकास कराये गये है। साथ ही बताया कि विकास कार्या के चलते चौयरमैन से मिलने गये सभासद पर पुलिस द्वारा फ़र्ज़ी ढंग से मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसे निष्पक्ष जांच कर उन्हें न्याय दिलाया जाय। बताया कि जब तक विनय तिवारी के प्रति न्याय नहीं हो जाता पार्टी संघर्ष करती रहेगी। इस मौके पर फूल सिंह यादव, अमरनाथ कैथल, आशीष गौड़, राजीव लोचन निषाद, मोहसिन खान, विकास मिश्र, पंकज सिंह गौतम, मिस्बाहुल हक, सुरेश तिवारी, चंद्र प्रकाश लोधी, अशोक दुबे, बीरेंद्र गुप्त आदि लोग रहे।
No comments:
Post a Comment