उप जिलाधिकारी से की गई मामले की शिकायत, कार्रवाई की मांग
नरैनी, के एस दुबे । स्कूल की जमीन पर गांव का दबंग दबंगई के बल पर निर्माण कार्य कर रहा है। एसडीएम के निर्देश पर की गई पैमाइश की कार्यवाही भी मानने को तैयार नही है। ग्राम प्रधान और स्कूल के प्रधानाध्यापक ने उप जिलाधिकारी को दोबारा शिकायती पत्र देकर निर्माण कार्य रुकवाने व दोषी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के कल्हरा गांव के ग्राम प्रधान रानी देवी ने उप जिलाधिकारी रावेंद्र सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया है कि उनकी ग्राम पंचायत में प्राथमिक व जूनियर विद्यालय संयुक्त रूप से संचालित हैं जिसके बगल से लगे खेतों की
स्कूल की जमीन पर दबंग द्वारा बनाई गई झोपड़ी |
भूमि बिन्दा प्रसाद पुत्र बलुवा की है, जिसके द्वारा विद्यालय की जमीन में दीवार बनवाई जा रही थी। बताया कि स्कूल के प्रधानाध्यापक के साथ मिलकर इसने हल्का लेखपाल द्वारा पैमाइश कराई जिसमे बिन्दा प्रसाद द्वारा ढाई गाठा स्कूल की जमीन दबाए जाने की पुष्टि हुई थी। हल्का लेखपाल ने खेत मालिक के अवैध निर्माण को रुकवा दिया था परन्तु कुछ दिनों बाद बिंदा प्रसाद ने दबंगई के बल पर वहां लकड़ी के खम्भे गाड़कर झोपड़ी बना ली। मामले की शिकायत पुलिस से भी की गई थी। पुलिस ने शनिवार को दबंग के विरुद्ध धारा 151 के तहत कार्यवाही की हैं, लेकिन फिर भी इसके द्वारा अवैध निर्माण नहीं बन्द किया जा रहा है। ग्राम प्रधान व स्कूल के प्रधानाध्यापक ने शीघ्र कार्यवाही की मांग की है।
No comments:
Post a Comment