ग्रामों में संपूर्ण बदलाव के लिए शक्ति पुंज साबित होंगे युवा : विक्रम
फतेहपुर, शमशाद खान । विवेकानन्द यूथ क्लब का विशाल सम्मेलन शहर के आईटीआई मैदान में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सदर विधायक विक्रम सिंह मौजूद रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजा सिंह ने की। सम्मेलन का शुभारम्भ स्वामी विवेकानन्द, भारत माता, डा. भीमराव अम्बेडकर के चित्रों पर माल्यार्पण कर एवं दीप जलाकर किया। टीमों के कप्तानों नें क्लब के संस्थापक/सदर विधायक विक्रम सिंह को माला पहनाकर स्वागत किया।
विवेकानंद यूथ क्लब की टीमों को खेल किट सौंपते सदर विधायक। |
सदर विधायक ने 201 टीमों को खेल की किट व सामान वितरण किया। युवा वर्ग को मजबूत रहने व खेल के प्रति रुझान व जिज्ञासा जागृत की। युवाओं को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक ने कहा कि ग्रामां में संपूर्ण बदलाव के लिए युवा शक्ति पुंज साबित होंगे। स्वामी जी का एक ही मूलमंत्र था चलते रहें और लक्ष्य प्राप्ति तक रुकों मत। अब इस जिले में युवा ही नई दिशा तय करेगा। बड़ो का सम्मान और समाज विकास की जिम्मेदारी अब युवा के हाथ है। उन्होंने संकल्प दिलाया कि अब प्रत्येक युवा स्वामी जी के मार्ग पर चलकर ग्राम के विकास में सम्पूर्ण योगदान देगा। प्रमोद द्विवेदी, अन्नू श्रीवास्तव, ज्योति प्रवीण, अर्चना त्रिपाठी, मंजू शुक्ला, पुष्पा पासवान, धन्नंजय द्विवेदी, देवनाथ धाकडे, पंकज त्रिवेदी, अभिषेक त्रिवेदी प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख तेलियानी, विकास पासवान ब्लाक प्रमुख हसवा ने युवाओं को संबोधित किया। सम्मेलन में तांबेश्वर नगर, सरांय हार लोधीगंज, मधुपुरी, अन्दौली, चक बिसौली, मसवानी, तुराबअली का पुरवा, अयोध्या कुटी, नारायणपुर, ब्लाक हसवा की सोनहीं, औरेई, बहरामपुर, टेक्सारी बुजुर्ग, अस्वा बक्सपुर, छिछनी, चक कोर्रा सादात, मीसा, चक रसूलाबाद, दानियालपुर, सातों धरमपुर, एकारी, सेमरी, सनगांव, चक नथनपुर, हसवा, मलांव, फरीदपुर, रिठवां आदि व भिटौरा से बेतीसाताद, महोई, डोलेपुर, सहिमापुर, मकनपुर, तेलियानी ब्लाक से अलादातपुर, कासिमपुर बीबीहाट, सुधवां आदि के समस्त ब्लाकों की 201 टीमें मौजूद रहीं। इस मौके में शानू सिंह, आयुष अग्रहरि, अभिषेक िंसह, किशन शुक्ला, अतीश पटेल, शिवम, ब्रजेश द्विवेदी, बलकेश मिश्रा, रितिक पाल, रणधीर िंसह, राजवर्धन सिंह, प्रणवीर सिंह, अखण्ड, दीपक बाल्मीकि, हेमन्त यादव, उत्कर्ष श्रीवास्तव, करन चौधरी, दीपक, राहुल मिश्रा, टोनी, राजन, रमीज खान, शाहिद, आशिफ मौला, ऋषभ गुप्ता, रिंकू सिंह, समेत हजारों लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment