नशे का सेवन न करने का छात्रों को दिलाया संकल्प
फतेहपुर, शमशाद खान । नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के अंतर्गत गुरूवार को स्मोक फ्री सिटी कार्यक्रम का आगाज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम सदर, अंतर्राष्ट्रीय योग इंडिया ट्रस्ट के योग गुरु ज्योति बाबा, केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के पीएसओ कुंवर बहादुर सिंह एवं जनपद प्रतिनिधि अंशु सिंह सेंगर ने दीप प्रज्जवलन कर किया।
छात्रों को नशा न करने का संकल्प दिलाते योग गुरू ज्योति बाबा। |
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के बाद दूसरा कार्यक्रम राजकीय इंटर कालेज में किया गया। कार्यक्रम में योग गुरु ज्योति बाबा ने बच्चों को नशे का सेवन न करने का संकल्प दिलाया। अपनी इच्छा शक्ति को मजबूत बनाने के लिए मोटिवेट किया। मुख्य अतिथि विधायक विंक्रम सिंह एवं विधायक करण सिंह पटेल उपस्थित रहे। उसके बाद सभी बच्चों को उनके घर परिवार मोहल्ले और जिले को नशा मुक्त बनाने का संकल्प ज्योति बाबा ने दिलाया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार और विद्यालय प्रधानाचार्य का अच्छा सहयोग रहा। अंशु सिंह सेंगर ने विद्यालय प्रशासन को इस नेक कार्य के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओपी यादव इंटर कालेज के प्रबंधक अवधेश यादव, राजीव श्रीवास्तव, गौरव सैनी, मनोज कुमार, शुभम त्रिपाठी, अनिल मौर्या एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment