ललित कला प्रदर्शनी का समापन
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जवाहर नवोदय विद्यालय मानिकपुर में ललित कला प्रदर्शनी का समापन बतौर मुख्य अतिथि डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रजज्वलित कर किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। मनीषियों, शिक्षाविदों आदि की चित्रण का प्रदर्शन कर यूनीक तरीके से बनाकर ललित कला प्रदर्शनी लगाई गई है। कहा कि हर बच्चों में अलग-अलग रूचि होती है। विज्ञान, भौतिक, रसायन, व्यापार, कृषि आदि क्षेत्रों में समय देकर निखार लाए। सकारात्मक व नकारात्मक को परख कर कार्य करें। उन्होंने बच्चों से कहा कि जब अभी से सबको लेकर चलेंगे तो समाज में कोई समस्या नहीं होगी। लाइब्रेरी में बुक पढ़ने की आदत डालें। व्यक्तित्व के विकास के लिए यह बहुत आवश्यक है। कहा कि जोश के साथ पढ़ाई करें। कहा कि ओमीक्रोन के वायरस का प्रकोप भी बढ़
सम्मानित करते डीएम। |
रहा है। मास्क अवश्य लगाएं। स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। कहा कि 15 से 17 वर्ष के बच्चों को वैक्सीनेशन की व्यवस्था कराई जा रही है। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य आलोक त्रिपाठी ने जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए कहा कि इस विद्यालय की स्थापना 2001 में हुई थी। इस विद्यालय में एक दर्जन से अधिक बच्चे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बने। 30 विद्यार्थी शिक्षक व तीन दर्जन बच्चे मेडिकल, पैरामेडिकल आदि जगहों पर गए है। प्राचार्य व संयोजक ललित कला कार्यशाला मंतोष यादव ने जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। डीएम ने ग्रामोदय विश्वविद्यालय के ललित कला संकाय बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्र, संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य सहित जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र, छात्राएं मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment