बांदा, के एस दुबे । सहकार भारती के जिला अध्यक्ष शिवचरण शुक्ल को सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश कार्य समिति सदस्य बनाए जाने पर अर्बन कापरेटिव बैक में स्वागत किया गया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सहकारिता क्षेत्र के अनुसांगिक संगठन सहकार भारती के उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री डा. प्रवीण सिंह जादौन ने बांदा प्रवास के दौरान विगत छह वर्षा से जनपद में कार्य कर रहे जमालपुर निवासी भूमि विकास बैंक बांदा के पूर्व अध्यक्ष शिवचरण
शिवचरण शुक्ला |
शुक्ल को प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य की घोषणा की थी, आज उनका बैंक परिसर में जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि वह सहकार भारती के उद्देश्यों को पूरा करने में बेहतर कार्य करेंगे। कार्यक्रम में बैंकिग प्रकोष्ठ के प्रमुख दिनेश कुमार दीक्षित, विभाग संयोजक प्रेम सागर दीक्षित, जिला संगठन प्रमुख जय नारायण सिंह तोमर, जिला अध्यक्ष अनिल कुमार तिवारी, राकेश सिंह राठौर, सुनील कुमार दीक्षित, विमलेश त्रिपाठी, अखिलेश अवस्थी, नंदकिशोर, श्रीमती संतोष मिश्रा, राजेश तिवारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment