अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी कराए जाने की मांग
फतेहपुर, शमशाद खान । गाजीपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नौ दिन पूर्व बुकिंग छोड़कर वापस आ रहे वाहन स्वामी के साथ कुछ लोगों द्वारा की गई मारपीट के मामले में अभी तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने पर मंगलवार को सपा राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद की अगुवाई में सपाईयों का एक प्रतिनिधि मंडल डीएम-एसपी से मिला और शिकायती पत्र सौंपकर शीघ्र ही मुकदमें में धाराएं बढ़ाकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराई जाए।
डीएम को शिकायती पत्र देने जाता सपा का प्रतिनिधि मंडल। |
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि ग्राम व पोस्ट शाह निवासी रमेश विश्वकर्मा 19 दिसंबर की शाम लगभग साढ़े सात बजे अपनी वैगनआर गाड़ी से बुकिंग छोड़कर वापस घर आ रहे थे। जब वह राधेश्याम भदौरिया के मोड़ पर पहुंचे तभी सुशील भदौरिया बीच रास्ते में अपनी बाइक लिए खड़ा था। श्री विश्वकर्मा ने जब बाइक हटाने की बात की तो सुशील ने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट करते हुए मोबाइल व नकदी छीन लिया। पीड़ित किसी तरह जान बचाकर घर पहुंचा। तभी पीछे से सुशील भदौरिया दस-पंद्रह अज्ञात लोगों के साथ तमंचा व लाठी-डंडा लेकर घर पहुंच गए और घर में खड़ी दो बाइकों को तोड़ दिया और महिलाओं के साथ मारपीट व छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं पेट्रोल डालकर मारने की धमकी देते हुए विश्वकर्मा की पत्नी संध्या देवी का मंगलसूत्र व मोबाइल छीन ले गए। घटना के बाद से आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने धारा 147, 394, 323, 504, 506, 453, 427 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज तो कर लिया लेकिन अभी तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की। राज्यसभा सांसद ने डीएम-एसपी से मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र कराए जाने की मांग की है। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष अमित मौर्या, राजू साहू, जगदीश उर्फ जालिम सिंह, अरूण कुमार सोनकर उर्फ टोनू, दीपक यादव, सोनू लोधी भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment