16 सदस्यीय इकाई का किया गठन
फतेहपुर, शमशाद खान । आदर्श व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश पंजीकृत की बैठक संपन्न की गई। जिसमें संगठन की नई शाखा आरओ प्लांट एसोसिएशन का गठन करते हुए अध्यक्ष उपाध्यक्ष समेत कार्यकारिणी को मनोनीत किया गया।
नवमनोनीत पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत करते संस्थापक प्रदीप गर्ग। |
बुधवार को आदर्श व्यापार मंडल की एक बैठक प्रधान कार्यालय गर्ग आवास में आहूत की गई। जिसमें आरओ प्लांट एसोसिएशन का गठन करते हुए जिलाध्यक्ष पद पर विष्णु प्रकाश दीक्षित, महासचिव शादाब खान एवं कोषाध्यक्ष वीर सिंह, उपाध्यक्ष मोहम्मद आसिफ मीडिया प्रभारी शाद अहमद को मनोनीत किया गया। वहीं बृजेंद्र सिंह, रिंकू गुप्ता, रितेश गुप्ता, मोहम्मद ताहा, मोहम्मद मुनव्वर, अतुल यादव, अशोक कुमार, इमरान खान, धीरेंद्र सिंह, धीरेंद्र यादव आदि लोगों को संगठन की जिम्मेदारी दी गई। संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने नवमनोनीत कार्यकारणी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। नवमनोनीत कार्यकारणी को संबोधित करते हुए संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने कहा कि किसी भी प्रकार के उत्पीड़न हरगिज़ बर्दाश्त नही किया जायेगा। उन्होने व्यापारियों से एकजुट होकर कार्य करने व संगठन को मंज़बूत बनाने का आह्वान किया। साथ ही सदस्यता अभियान के जरिए व्यापारियों को संगठन से जोड़ने की अपील की। इस मौके पर प्रांतीय महामंत्री काली शंकर श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष इंद्रेश श्रीवास्तव, रविंद्र द्विवेदी, मान सिंह पटेल, हनी श्रीवास्तव, प्रशांत पटेल, हेमंत बाजपेई, रवि तिवारी, श्याम सुंदर आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment