आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी कार्यों का किया बहिष्कार
फतेहपुर, शमशाद खान । प्रान्तीय संगठन के आह्वान पर सात सूत्रीय मांगों को लेकर उप्र राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले एनएचएम कर्मियों का धरना धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान एनएचएम कर्मियों ने आपातकालीन सेवाओं के आलावा सभी तरह के कार्यों का बहिष्कार किया।
गुरुवार को तुराबअली का पुरवा स्थित मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर एनएचएम कर्मियों ने नियमितीकरण, वेतन विसंगति, स्थानांतरण, बीमा दुर्घटना, मंहगाई भत्ता व अशाओं के मानदेय समेत सात सूत्रीय मांगों को पूरा किए जाने को लेकर जिलाध्यक्ष डॉ प्रदीप पटेल की अगुवाई में किया जा रहा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन दूसरे दिन
सीएमओ कार्यालय के बाहर धरना देते एनएचएम कर्मी। |
भी जारी रहा। वैक्सीनेशन कार्य में लगे एनएचएम कर्मियों के भी धरने व कार्य बहिष्कार में शामिल होने की वजह से वैक्सीनेशन कार्य भी बाधित रहा। वेतन विसंगति को लेकर एनएचएम कर्मियों द्वारा लंबे समय से धरना प्रदर्शन किया का रहा है। 29 नवम्बर को एमडी एनएचएम के घेराव करने के पश्चात भी किसी तरह का समाधान न मिलने से प्रान्तीय आह्वान पर जिलाध्यक्ष प्रदीप पटेल की अगुवाई में एनएचएम कर्मियों ने गुरुवार से धरना प्रदर्शन शुरू किया गया था जो दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान एनएचएम कर्मियों ने सरकार से उनकी मांगों को तत्काल पूरा किए जाने को लेकर जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। इस मौके पर महामंत्री एसपी दीक्षित, हसीब अहमद, मनीष मिश्रा, सुधीर कुमार, पूजा, शिवप्रताप, अनुज विपिन, सरिता सिंह, विद्या, सोमवती, सोनम सिंह आदि रहे।
No comments:
Post a Comment