चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट चित्रकूट चैलेंज कप के पूल बी के पहले मैच में मप्र के रीवा एवं उप्र के आगरा के मध्य रोमांचक मुकाबला हुआ। मैच के पूर्व मुख्य अतिथि पूर्व भारतीय हाकी कोच प्रेम शंकर शुक्ला, एसडीओ सिंचाई विभाग आरपी वर्मा ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टास कराया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आगरा की टीम ने शिवम कुमार के 70, रोहित यादव के 27 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 143 रन बनाए। रीवा की ओर से गेंदबाज आशीष मिश्रा ने चार, जयप्रकाश, मयंक मिश्रा, अमित मिश्रा ने एक-एक विकेट झटक। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रीवा की टीम प्रशांत
पूल बी के मैच में आगरा से हारी रीवां |
के 32, अमरजीत के 33, अमित शर्मा के संघर्षपूर्ण 30 रनों की बदौलत 5 विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी। आगरा के गेंदबाज हर्ष ने तीन, राबिन यादव ने एक विकेट लिया। आगरा के बल्लेबाज शिवम कुमार मैन ऑफ द मैच रहे। मैच के अंपायर अभिमन्यु शर्मा, मोहम्मद हबीब खान, कमेंटेटर सर्वेश निगम, आवेश मिश्रा, स्कोरर भूषण सिंह रहे। मैच को सफल बनाने में कमरुल इस्लाम, मिंटू, मयंक, मनीष, अब्दुल्ला आदि का योगदान सराहनीय रहा। आज चित्रकूट स्पोर्ट्स क्लब कर्वी बनाम नटराज क्रिकेट क्लब कानपुर के मध्य मैच होगा।
No comments:
Post a Comment