बजरंग दल ने निकाली शौर्य संचालन पद यात्रा
जगह-जगह हुई पुष्प वर्षा, लगे जय श्रीराम के नारे
बिंदकी/फतेहपुर, शमशाद खान । हिंदू से अलग हिंदुत्व नहीं है, आजकल हिंदू और हिंदुत्व की परिभाषा बताई जाती है जबकि हिंदू से ही हिंदुत्व है। यह बात नगर के रामलीला मैदान में बजरंग दल के शौर्य संचालन पद यात्रा के समापन पर बजरंग दल के प्रांत संयोजक आचार्य अजीत राज ने कही।
उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावी लाभ लेने के लिए हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है। जो हिंदू समाज बर्दाश्त करने वाला नहीं है। विभाग संयोजक शैलेष सिंह ने कहा कि छह दिसंबर 1992 को गीता जयंती के दिन हिंदू समाज ने भगवान राम जन्म भूमि पर बने कलंक को हटा दिया था। अब मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम का भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र से निर्धारित कार्यक्रम के तहत गीता जयंती के मौके पर बजरंग
शौर्य संचालन पद यात्रा में शामिल बच्चे। |
दल कार्यकर्ताओं ने सौर संचालन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से बजरंग दल ने अपने शौर्य का प्रदर्शन किया। नगर के रामलीला मैदान में शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे बजरंग दल की शौर्य संचालन पद यात्रा प्रारंभ हुई। यह यात्रा नगर के रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर तहसील रोड, गांधी चौराहा, बजाजा गली, फाटक बाजार, मेन बाजार, महाजनी गली, बजरिया, खजुहा चौराहा, मुगल रोड, ललौली चौराहा, अस्पताल रोड होते हुए पुनः रामलीला मैदान में श्री हनुमान मंदिर के समीप समाप्त हुई। यात्रा के साथ में भारत माता की झांकी रही। एक अन्य रथ में वीर बजरंगी का जीवंत झांकी आकर्षण का केंद्र रही। जगह-जगह यात्रा के दौरान फूलों की वर्षा की गई और जय श्रीराम के नारे लगते रहे। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख विकास त्रिवेदी, प्रशांत पुरवार, आकाश सविता, अतुल द्विवेदी, जीतू सिंह, संगीता तिवारी, सोमवती निषाद, स्वाति ओमर, अरविंद मिश्रा, शिव प्रताप सिंह राठौर, मोनू गुप्ता, अजय पटेल, करण सिंह, गोलू पटेल, दीपक कुमार, हर्षित द्विवेदी, अमित सिंह, मोनू गुप्ता, जयंत चोपड़ा, रानू सिंह, आदर्श चौहान, अरविंद भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment