चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पहाड़ी ब्लाक के पिपरोदर गांव के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर चकबंदी प्रक्रिया में अनियमितता को लेकर डीएम को पत्र सौपा है। आरोप लगाया कि सुविधा शुल्क लेकर अच्छी जमीन को चक में दे दिया गया है।
कलेक्ट्रेट में पत्र सौपते ग्रामीण।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण सत्येन्द्र सिंह, नरपत, लवकुश, श्यामलाल, राकेश, संतलाल, कुबेर सिंह, ललक सिंह, बच्चीलाल आदि ने डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला को सौपे पत्र में आरोप लगाते हुए बताया कि किसानों के मूल गाटो में चक न देकर अन्य चक दिए गए हैं। सुविधा शुल्क लेकर अच्छी जगह चक बनाएं है। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। बताया कि विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। नियमों को ताक में रखकर चकबंदी प्रक्रिया की जा रही है। सौपे गए पत्र में मांग की है कि तत्काल चकबंदी प्रक्रिया रोकी जाए।
No comments:
Post a Comment