अधिवक्ताओं के बैठने के लिए चेंबर, वादकारी कक्ष, लाइब्रेरी की होगी व्यवस्था
कमिश्नरी कम्पाउंड नई बिल्डिंग में आयोजित किया गया शपथ ग्रहण समारोह
बांदा, के एस दुबे । कमिश्नरी कंपाउंड में बुधवार को चित्रकूटधाम मंडल अधिवक्ता वेलफेयर एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही अधिवक्ताओं के बैठने के लिए चेंबर, वादकारी कक्ष और पुस्तकों के लिए लाइब्रेरी की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि शासन को पत्राचार किया जाएगा।
समारेह को संबोधित करते अध्यक्ष जयराम सिंह चंदेल व मौजूद अधिवक्तागण |
आयोजित शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता मनमोहन सिंह ने की। चित्रकूटधाम मंडलायुक्त श्री सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई। विशिष्ट अतिथि विनोद कुमार गौड़ अपर आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल भी समारोह में मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह को रामस्वरूप सिंह, अशोक त्रिपाठी जीतू, कमल सिंह, सुधीर सिंह, सभी पूर्व अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया। नव शासित समिति के अध्यक्ष जयराम सिंह चंदेल ने शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए अधिवक्ताओं के बैठने के लिए चेंबर, वादकारी कक्ष और पुस्तकों के लिए लाइब्रेरी की मांग आयुक्त से की। आयुक्त ने लाइब्रेरी के लिए तत्काल व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। अधिवक्ता चेंबर के लिए शासन को पत्राचार करने और जलद ही समस्या का निदान करने का आयुक्त ने आश्वासन दिया। समारोह में नवनिर्वाचित समिति के सचिव संजय कुमार मिश्र, उप सचिव वरदानी सिंह, कोषाध्यक्ष द्वारिका पटेल, विजय उपाध्याय ने सहयोगक प्रदान किया। संचान विजय श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मनमोहन सिंह ने समारोह समापन की घोषणा की। सचिव संजय मिश्र ने सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया।
No comments:
Post a Comment