चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिला जेल में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में जुविनाइल इलेवन ने टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। बल्लेबाजी कर रही सर्किल इलेवन की टीम ने निर्धारित ओवरों में कुल 89 रन बनाये। जिसमें विजय ने सर्वाधिक 27 रन का योगदान दिया। जुविनाइल इलेवन की ओर से आबिद ने पांच विकेट लिए। जवाब में जुविनाइल इलेवन के कप्तान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 66 रन बनाये और अपनी टीम को पांचवे ओवर में ही जीत दिला दी।
शाट लगाता बल्लेबाज।
दूसरे मैच में वालेंटियर्स इलेवन ने टॉस जीता और राइटर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। राइटर्स इलेवन की ओर से कप्तान उमेश ने 50 और पियुष पांडेय ने 46 रन की पारी खेली। पूरी टीम ने कुल 135 रन बनाये। जवाब में वालेंटियर्स की ओर से कमल 23, अभय 18 और रतिभान ने 15 रन बनाये। मैच बेहद रोचक रहा। अंतिम गेंद में जीत के लिए वालेंटियर्स को चार रन बनाने थे लेकिन उनके बल्लेबाज दो रन ही बना सके। जिससे राइटर्स इलेवन मैच जीत गया। मैच के दौरान जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर व जेलर संतोष कुमार ने खिलाडियों का हौसला बढ़ाया।
No comments:
Post a Comment