फतेहपुर, शमशाद खान । चौक स्थित ऐतिहासिक स्थल हजारी लाल फाटक में स्वतंत्रता का 75 वर्ष होने के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता दीपोत्सव और भारत माता की आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालय, इंटर कॉलेजों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
जिला अमृत महोत्सव आयोजन समिति की देखरेख में 58 विद्यालयों के बच्चों ने रंगोली बनाकर कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगाए। बच्चों ने विभिन्न थीम पर रंगोली सजाकर चौक चौराहे से लेकर चौगलिया तक संपूर्ण क्षेत्र को दीपों से भी जगमग कर दिया। शाम 5 बजे दीपों को प्रज्जवलित कर भारत माता की आरती का कार्यक्रम संपन्न
चौक बाजार को रंगोली व दीपों से सजाते स्कूली बच्चे। |
हुआ। जिसमें आसपास और नगर के तमाम राष्ट्रप्रेमी उपस्थित रहे। वहीं तमाम स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने बताया कि रंगोली व दीपोत्सव कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य, आजादी दिलाने वाले रणबांकुरों के बारे में लोगों को जागरूक कर उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करना था। ताकि तमाम लोग आजादी दिलाने वाले महानायकों के बारे में जान सके और उन्हें समझ सके। कार्यक्रम संयोजक अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि जिस प्रकार से लोगों ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया है, निश्चित ही वह काबिले तारीफ है। इस दौरान आयोजन समिति के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, कार्यालय प्रमुख कुलदीप सिंह भदौरिया, समाजसेवी प्रदीप, रंगोली व दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजक अजय त्रिपाठी, शैलेंद्र शरन सिंपल, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रमुख मधु साहू, अनामिका सोनी, स्मिता सिंह, गुरप्रीत सिंह, कविता रस्तोगी, उमा गुप्ता, पूजा सिंह, नमिता सिंह, मंजू मित्तल, निखार वूमेन्स की संचालिका डॉ माधुरी साहू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment