चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट चित्रकूट चैलेंज कप के महिला वर्ग के फाइनल मैच का रोमांचक मुकाबला पूर्वांचल व पटना के बीच हुआ। टॉस जीतकर पटना की टीम ने पूर्वांचल को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पूर्वांचल ने संध्या के नाबाद 39, पूनम के 16, निकी के 11 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 127 रन बनाए। पटना की ओर से गेंदबाज शालिनी ने 2, निपू और साक्षी ने एक-एक विकेट लिया। रनों पीछा करने उतरी पटना की टीम ने विकेट खोने के बावजूद मैच को रोमांचक बनाए रखा। नबीला के 28, संजना के 13, सुमन के 14 रनों के योगदान से 112 रन ही बना सकी। इस प्रकार पूर्वांचल ने 15 रनों से
ट्राफी के साथ विजेता टीम। |
फाइनल जीतकर चित्रकूट चैलेंज कप के महिला वर्ग की विजेता ट्राफी पर कब्जा जमाया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र, विशिष्ट अतिथि वंदिता श्रीवास्तव अपर जिलाधिकारी न्यायिक, प्रिया माथुर महिला कल्याण अधिकारी, मीनू सिंह डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, अनिल प्रधान, दिव्या त्रिपाठी, संतोष कुमार पांडेय, पंकज अग्रवाल आदि ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। मैन ऑफ द मैच पूर्वांचल की संध्या को चुना गया। बेस्ट बॉलर सीमांचल की संध्या, बेस्ट बैटसमैन पूर्वांचल की संध्या, बेस्ट फील्डर पटना की अपूर्वा और मैन ऑफ द सीरीज पूर्वांचल की संध्या रहीं। टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग का फाइनल मैच 19 दिसंबर को भदोही व चित्रकूट स्पोर्ट्स क्लब कर्वी के मध्य खेला जाएगा।
No comments:
Post a Comment