उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक में समस्याओं पर की चर्चा
फतेहपुर, शमशाद खान । उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की एक बैठक नहर कालोनी में आयोजित हुई। जिसमें पं. सुमित द्विवेदी ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की। जिलाध्यक्ष ने सर्वसम्मति से सुमित द्विवेदी को जिला मंत्री व बहुआ ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत कर दिया। शिक्षामित्रों ने फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात बैठक में शिक्षामित्रों की समस्याओं पर चर्चा की गई।
नवमनोनीत बहुआ ब्लाक अध्यक्ष का स्वागत करते शिक्षामित्र। |
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक संघ के जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी ने शिरकत की। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुशील तिवारी ने की। बैठक को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री रवींद्र पटेल ने कहा कि सरकार शिक्षामित्रों के प्रति बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं है। हर बार शासन स्तर में मीटिंग करके शिक्षामित्रों के साथ छलावा कर रही है। इस कारण हजारों साथी परिवार न चला पाने के कारण आत्महत्या कर चुके हैं। संचालन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा ने किया। इस मौके पर पुष्पराज सिंह, ज्ञानेंद्र मिश्रा, अजय सिंह, अखिलेश गुप्ता, ओम पटेल, सर्वेश मिश्रा, विनीत सिंह, राजेश सिंह, मनोज गुप्ता, अनिल सिंह, संदीप सिंह, शैलेन्द्र सिंह, ध्यान सिंह, विशाल शुक्ला, अनिल श्रीवास्तव, सुधांशु शुक्ला, अमित सिंह, सतेंद्र नाथ दीक्षित, सुनील दीक्षित, राकेश यादव, विकास वर्मा, विजय मौर्या, धर्मेंद्र सिंह, मनोज यादव, रमेश सिंह, आशू पांडेय भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment