डीएम के माध्यम से राज्यपाल को भेजा दो सूत्री ज्ञापन
फतेहपुर, शमशाद खान । पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेसी नेता अमरजीत सिंह पटेल उर्फ बब्लू कालिया के साथ पटेलनगर चौराहे पर एक निजी चैनल की चुनावी डिबेट के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज न होने पर पटेल सेवा संस्थान न्याय दिलाने की खातिर आगे आ गया। गुरूवार को संस्थान के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित दो सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर दोषीजनों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की।
डीएम को ज्ञापन देने जाते पटेल सेवा संस्थान के पदाधिकारी। |
पटेल सेवा संस्थान के पूर्व अध्यक्ष सुनील उमराव एडवोकेट व पूर्व मंत्री राम किशोर पटेल की अगुवाई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमरजीत सिंह पटेल उर्फ बब्लू कालिया को संस्थान का पूर्व पदाधिकारी बताते हुए दो सूत्रीय ज्ञापन राज्यपाल को भेजकर बताया कि पटेल समाज के बब्लू कालिया के साथ हुई मारपीट एवं लूट कर प्रताड़ित करने के मामले में कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन अब तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। इसलिए तत्काल मुकदमा पंजीकृत कराकर दोषीजनों को गिरफ्तार कर दंडित किया जाए। कांती पटेल के पड़ोसी दबंग ने घर में घुसकर मारपीट एवं उत्पीड़न तथा अभद्रता के दर्ज मुकदमें के आधार पर दबंग अभियुक्तों को गिरफ्तार करवाया जाए। मुकदमे की विवेचना एवं कार्रवाई अंयत्र स्थानान्तरित की जाए। संस्था ने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई शीघ्र न की गई तो पटेल समाज आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर रामनारायण वर्मा एडवोकेट, रंजीत सिंह एडवोकेट, राजेश कुमार, सिद्धार्थ शंकर पटेल, अमित सिंह पटेल, रमेश चंद्र उमराव, सत्यदेव वर्मा, रामस्वरूप सिंह, अमर सिंह, जगनायक सचान एडवोकेट, सुघर सिंह एडवोकेट, सनमान सिंह एडवोकेट भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment