नरैनी, के एस दुबे । ब्लाक स्तरीय विद्यालय प्रबंधन समिति की संगोष्ठी व उन्मुखीकरण कार्यक्रम अयोजित किया गया। प्रशिक्षकों द्वारा बिंदुवार शैक्षिक प्रयोगों की जानकारी दी गई। विकास खण्ड की विद्यालय प्रबन्ध समिति संगोष्ठी व ग्राम प्रधान उन्मुखीकरण कार्यक्रम कस्बा स्थित पार्वती महिला महाविद्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र पंचायत प्रमुख मनफूल सिंह पटेल, समग्र शिक्षा के जिला समन्वयक सूर्य प्रकाश, भाजपा नेता दयाराम रैकवार, अरुण पटेल, अशोक राजपूत व एडीओ आई एस बी योगेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के छवि चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम में मुख्य विषय समेकित शिक्षा एवं शारदा कार्यक्रम, विद्यालय प्रबंधन समिति व ग्राम प्रधानों के साथ समन्वय,मिशन कायाकल्प, मिशन प्रेरणा के कार्य व प्रदेश में प्री स्कूलों की गतिविधियां आदि थे। सभी
गोष्ठी को संबोधित करते बेसिक शिक्षा अधिकारी |
विषयों का प्रशिक्षण अलग-अलग चयनित विशेषज्ञों एआरपी शैलेन्द्र रावत, चंद्रशेखर, पवन कुमार तिवारी, साकिर बेग व जिला परियोजना अधिकारी नीलम गुप्ता द्वारा दिया गया। मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह ने अपने संवोधन मे सभागार में उपस्थित सभी आगंतुकों को उनके कर्तव्यों के प्रति आकर्षित करते हुए शिक्षा विभाग द्वारा किये जा रहे नये प्रयासों की जानकारी दी। बताया कि मिशन कायाकल्प के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक माहौल बनाने में एसएमसी के प्रयासों तथा ग्राम प्रधानों के द्वारा किये गये कायाकल्प स्कूली शिक्षा के लिये मील का पत्थर साबित हुआ है, जहां कायाकल्प का कार्य अपूर्ण है, वहां ग्राम प्रधान इसे शीघ्रता से पूर्ण करें। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक रामसिंह ने किया। इस अवसर पर विकास खंड के समस्त ग्राम प्रधान, प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment