सर्वे कराकर उज्जवला योजना का लाभ दिलाने के दिए निर्देश
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। तहसील सभागार में उचित दर बिक्रेताओं के साथ सदर एसडीएम ने बैठक कर निर्देश दिए हैं कि राशन कार्डधारकों को वैक्सीनेशन व आयुष्मान कार्ड के बारे मे जागरुक करें। साथ ही गैस एजेंसी संचालको को निर्देश दिए कि उज्जवला योजना के तहत गरीब परिवारों का सर्वे कर लाभ दिलाएं।
बैठक में निर्देश देते एसडीएम।
सोमवार को नीति आयोग की प्रमुख सचिव अर्चन अग्रवाल के निर्देशन पर एसडीएम पूजा यादव की अध्यक्षता में कोटेदारों व गैंस एजेंसी संचालकों के साथ बैठक संपन्न हुई। उन्होंने कोटेदारों को निर्देश दिए कि अंत्योदय कार्डधारकों को प्रेरित करें कि कोविड टीका जरूर लगवाएं। आयुष्मान कार्ड बनवाकर शासन से मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाने का काम करें। सरकार ने गरीब परिवारों के लिए निःशुल्क उपचार की व्यवस्था की है। ऐसे में सभी लोग आयुष्मान कार्ड जरूर बनवा लें। कोटेदार ग्रामीणों का सहयोग करें। जिला पूर्ति अधिकारी वीके महान ने बताया कि राशन बांटने की तिथि 20 से बढ़ाकर 23 तक कर दी गई है। गैंस एजेंसी संचालकों को निर्देश दिए कि उज्जवला योजना के तहत गांवों में सर्वे कर पात्र लोगों की सूची बनाते हुए लाभान्वित कराएं। बताया कि खाद्यान्न वितरण में जनपद का प्रदेश में दूसरा स्थान है। 92 प्रतिशत खाद्यान्न बंटा जा चुका है। इस दौरान एसीएमओ, कोटेदार व गैंस एजेंसी संचालक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment