राज्यपाल से सपाईयों पर दर्ज फर्जी मुकदमों की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग
फतेहपुर, शमशाद खान । समाजवादी पार्टी के नेता एवं चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा समेत अन्य सपाईयों पर दर्ज किए गए मुकदमें के विरोध में गुरूवार को सपा अधिवक्ता प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सौंपकर दर्ज मुकदमों को फर्जी बताते हुए निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की। नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा व अन्य कई सपा कार्यकर्ता साथियों के विरूद्ध सत्ता पक्ष के दबाव में जिला व पुलिस प्रशासन ने अवैधानिक तरीके से बगैर समुचित साक्ष्य के कई फर्जी व झूठे मुकदमे कायम करके उत्पीड़न किया है। निष्पक्ष जांच भी नहीं की जा रही है। शासन-प्रशासन लोकतंत्र की हत्या कर रहा है जबकि वह पूर्ण रूप से निर्दोष हैं। ज्ञापन में कहा गया कि चेयरमैन प्रतिनिधि के रूप में उनके द्वारा पालिका क्षेत्र का अच्छा
डीएम को ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट पोर्टिको में खड़े अधिवक्ता। |
विकास किया गया है। जिससे जनता उनसे बहुत प्रभावित है। इसी कारण से राजनैतिक विद्वेष वश उनके विरूद्ध फर्जी मुकदमें की कार्रवाई की जा रही है। जिससे आम जनमानस में गलत संदेश जा रहा है। वह हमेशा समाजसेवी की भूमिका अदा करते रहे हैं। इस कार्रवाई से सपा कार्यकर्ता व अधिवकता आहत हैं। राज्यपाल से मांग किया कि हाजी रजा समेत अन्य सपाईयों के विरूद्ध दर्ज फर्जी मुकदमों की निष्पक्ष जांच/विवेचना कराई जाए। उनके विरूद्ध सभी उत्पीड़नात्मक कार्रवाई अविलंब बंद कराई जाए। इस मौके पर जगनायक सचान, जगदीश मौर्य एडवोकेट, संजय सिंह यादव एडवोकेट, बाबू सिंह यादव एडवोकेट, जावेद खान एडवोकेट, राकेश सिंह यादव एडवोकेट, बलराम सिंह यादव एडवोकेट, इंद्रजीत सिंह यादव एडवोकेट, हरिश्चन्द्र मौर्य एडवोकेट, हरीशंकर यादव एडवोकेट, पुष्पेन्द्र सिंह यादव एडवोकेट, मयंक यादव एडवोकेट भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment