बांदा, के एस दुबे । कोतवाली देहात पुलिस ने तमंचा व कारतूस के साथ एक शातिर युवक को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया और सलाखों के पीछे भेज दिया।
एसपी अभिनंदन द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए अपराध तथा अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने के लिए विभिन्न निर्देश जारी किए गए है। इसमें संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग, वाहनों की चेकिंग,
पुलिस हिरासत में पकड़ा गया अभियुक्त |
अराजकतत्वों पर नजर, अवैध शस्त्र, अवैध शराब कारोबारियों की धरपकड़ तथा वांछित, वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान अनवरत जारी है। थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा अभियुक्त अजय कुमार प्रजापति पुत्र श्यामलाल निवासी गोयरा मुगली मोहनपुरवा थाना मटौंध को गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक 315 बोर तमंचा बरामद हुआ। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर शस्त्र अधिनियम के तहत अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सैफ अहमद अंसारी, आरक्षी दीपक, भूपेंद्र शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment