जन्मदिन पर सराहनीय पहल की हो रही सराहना
फतेहपुर, शमशाद खान । भिटौरा ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी ने जन्मदिन पर गरीब कन्याओं को अपने मानदेय से शिक्षा दिलाने का बीड़ा उठाया है। ब्लाक प्रमुख के इस निर्णय कि चारों ओर जमकर सराहना हो रही है।
शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के भिटौरा ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए प्रमुखी के पद से मिलने वाले मानदेय को अपने व परिवार के ऊपर खर्च न करके उसे गरीब कन्याओं की शिक्षा में लगाने का संकल्प लिया है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ मुहिम को सार्थक करने के लिए उनके द्वारा बेटियो की शिक्षा के लिए अपना देने खर्च करने का
पत्रकारों से वार्ता करते ब्लाक प्रमुख भिटौरा अमित तिवारी। |
निर्णय लिया गया हैं। उन्होने बताया कि इसके लिए वह जनपद के विद्यालयों में शिक्षा ले रही गरीब परिवार से आने वाली बेटियो को चयनित कर उनके वार्षिक शुल्क का भुगतान करने के साथ ही उनकी पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने का कार्य करेंगे। उन्होने कहा कि पूर्व में भी उनके द्वारा गरीब परिवारों को अलग-अलग माध्यम से सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। गरीब बेटियों को शिक्षा दिलाने के लिए भिटौरा ब्लाक प्रमुख की इस घोषणा से चारों ओर उनकी चर्चा के साथ ही निर्णय की जमकर सरहना की जा रही है। पत्रकार वार्ता के पश्चात समर्थकों द्वारा केक काटकर ब्लाक प्रमुख का जन्मदिन मनाया गया और एक दूसरे को केक खिलाते हुए जन्मदिन की बधाई दी। इस मौके पर अशोक वर्मा, अमित साहू, आशीष गुप्ता, राम औतार पासवान, सुशील कुमार शुक्ला, रमेश मौर्या, सिद्धार्थ, श्रीकांत, रवींद्र, आशीष साहू, आकाश, रमेश यादव, पवन मौर्या, सोनू मौर्या, राकेश दिवाकर, संजय सोनकर, हाजी फरीद अहमद, प्रदीप, प्रभाकर द्विवेदी, आशीष अग्निहोत्री, अमन ठाकुर, संदीप, पंकज सिंह, अनुज ठाकुर, कृष्णा तिवारी, अतुल द्विवेदी, नैतिक तिवारी, करन ठाकुर, अखिलेश, आशीष तिवारी आदि रहे।
No comments:
Post a Comment