भाकियू ने उप जिलाधिकारी को दिया शिकायती पत्र
नरैनी, के एस दुबे । भाकियू ने एसडीएम को तीन सूत्रीय शिकायती पत्र लिखा है। किसानों की समस्याओं के साथ मध्य प्रदेश की घाटी में हुई गायों की निर्मम हत्या का विरोध भी व्यक्त किया।
भाकियू (अराजनैतिक) के तहसील अध्यक्ष संतोष कुमार दीक्षित की अगवाई में एसडीएम रावेंद्र सिंह को लिखे तीन सूत्रीय शिकायती पत्र में उर्वरक खाद के निजी दुकानदारों पर निर्धारित दर से अधिक मूल्य में बेचने का आरोप लगाया। लिखा है कि डीएपी उर्वरक को रुपये 1200 की जगह रुपये 1400 तक व यूरिया को 266 रुपये की जगह
एसडीएम को शिकायती पत्र देने जाते किसान |
400 से 450 रुपये की बेंचकर कालाबाजारी की जा रही है। पत्र में किसानों ने कुछ निजी दूकानदारों के नामों को भी उजागर किया है। साथ ही धन खरीद केंद्रों में अंजुरी, बटोरन व पल्लेदारी के नाम पर किसानों से अधिक धान लेने जैसा गंभीर आरोप भी लगाया गया है। पत्र के आखिर में सीमावर्ती मध्यप्रदेश के पहाड़ीखेरा की घाटी में अधिकारियों की लापरवाही से हुई गौवंशों की निर्मम हत्या का विरोध भी किया गया गया है। समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग भाकियू ने की है। इस अवसर पर यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष लूशन यादव, रविप्रकाश तिवारी, छेदीलाल, नंदकिशोर, कामता प्रसाद, शिवराम, राममूरत व नितिन दीक्षित सहित क्षेत्र के तमाम किसान उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment