एक लाख रूपए में दी थी सुपारी
विवेचना के दौरान प्रकाश में आए चार अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा
फतेहपुर, शमशाद खान । थरियांव थाना क्षेत्र के दिमंगलपुर मजरे रामपुर थरियांव गांव में सात दिन पूर्व तालाब किनारे बनी मड़इया में सो रहे अधेड़ की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में नया मोड़ आ गया। विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि उसके पुत्र ने ही एक लाख रूपए देकर पिता की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने इस हत्याकांड में चार लोगों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से आला कत्ल तमंचा-कारतूस के अलावा सात हजार रूपए नकद बरामद किए हैं। अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
पत्रकारों से वार्ता करते एसपी एवं पीछे खड़े पकड़े गए अभियुक्त। |
सोमवार को पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थरियांव थाना क्षेत्र के दिमंगलपुर मजरे रामपुर थरियांव गांव निवासी जलकेश उर्फ लाला 48 वर्ष पांच दिसंबर को अपने परिवार के साथ गांव से करीब एक किलोमीटर दूर तालाब किनारे बनी बड़इया में सो रहा था। तभी अज्ञात लोगों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में रामगोपाल लोधी पुत्र स्व. ननका लोधी ने घूरे लोधी पुत्र राम विलास लोधी व श्रवण उर्फ टोली लोधी निवासी दिमंगलपुर के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था। इस हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए थरियांव पुलिस टीम को विवेचना के लिए लगाया गया था। विवेचना में प्रकाश में आया कि मृतक के पुत्र इंदल ने एक लाख रूपए की सुपारी देकर पिता की हत्या की साजिश रची थी। थरियांव पुलिस ने प्रकाश में आए इंदल समेत अबरार पुत्र वारिक निवासी देवदासीपुर थाना खखरेरू, मान सिंह पुत्र सुखलाल निवासी आलमपुर गिरिया थाना खखरेरू व कामता पुत्र जयपाल निवासी छीमी थाना खागा को हिरासत में ले लिया। अभियुक्तों के पास से पुलिस ने तमंचा-कारतूस के अलावा सात हजार रूपए नकद व मोबाइल बरामद किया है। खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह भदौरिया, उपनिरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, कांस्टेबल संदीप द्विवेदी, ग्रेड ए आलोक सिद्धार्थ, कांस्टेबल विष्णु, दीपक सरोज, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, विशाल सिंह व श्रीकेश यादव शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment